740 फुट पर बह रहा घग्गर दरिया, 751 पर है खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:42 AM (IST)

खनौरी(हरजीत): पिछले 3 दिनों से पूरे उत्तरी भारत में हो रही बारिश के चलते घग्गर दरिया में तेजी के साथ पानी का स्तर बढना शुरू हो गया जो खतरे के निशान तक पंहुच गया है।  इसके चलते कुंभकर्णी नींद में सोया पड़ा प्रशासन एकदम हरकत में आ गया है । घग्गर दरिया के साथ लगते गांवों में लोगों को अलर्ट करने के लिए अनाऊंसमैंट करवाई जा रही है तथा आने वाले 24 से 36 घंटे अति नाजुक बताए जा रहे हैं।

घग्गर दरिया के पानी पर नजर रखने के लिए खनौरी में आर.डी. 460 पर फ्लड कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। फ्लड कंट्रोल रूम खनौरी से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने के समय तक घग्गर दरिया 740 फुट पर बह रहा था और आर.डी. 460 खनौरी पर लगी गेज अनुसार 751 फुट को खतरे का निशान माना जाता है। इस समय पर घग्गर दरिया खतरे के निशान से 11 फुट नीचे है।  आधा फुट प्रति घंटे की रफ्तार से घग्गर दरिया का पानी खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि खनौरी शहर के बिल्कुल साथ ही निकलता घग्गर दरिया जिला संगरूर व पटियाला के दर्जनों गांवों में अपनी विनाशकारी लीला खेलता रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News