मूसलाधार बारिश से धान व कपास की फसल बर्बाद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 08:32 AM (IST)

पटियाला(जोसन, लखविन्द्र, अग्रवाल) : पिछले 3 दिनों से  भारी बारिश से धान व कपास की फसल  बर्बाद हो गई है। बारिश और इसके साथ चली तेज हवाओं ने धान की अग्रिम फसल 126 और 1509 जोकि तकरीबन पक चुकी थी को बुरी तरह गिरा दिया है। खेत पानी के साथ भर गए हैं। इसी तरह धान की सभी किस्में जिनको अभी फूल और फल आ रहे थे।

वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके साथ ही कपास की फसल तकरीबन तबाह  हो चुकी है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के प्रांतीय जनरल सचिव जगमोहन सिंह पटियाला, सूबा  जत्थेबंदक सचिव डाक्टर दर्शन पाल, जिला पटियाला के प्रधान जंग सिंह भटेड़ी और जिला जनरल सचिव सुच्चा सिंह डकौंदा ने इन हालातों का जायजा लेने के बाद पंजाब सरकार और पटियाला प्रशासन से मांग की कि फसलों के हुए नुक्सान का जायजा लेने के लिए तत्काल विशेष गिरदावरी करवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News