पाकिस्तान की तरफ 23 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा, बाढ़ जैसे बने हालात

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 11:50 PM (IST)

गुरदासपुर/जुगियाल/पठानकोट/शाहपुरकंडी/माधोपुर(विनोद, शर्मा, शारदा, जग्गी): पहाड़ों पर भारी वर्षा होने के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना की झील में अब तक का पिछला रिकार्ड भी टूट गया है। इस समय बांध परियोजना की झील में जलस्तर 525.52 मीटर तक पहुंच गया है जबकि खतरे का निशान 527.91 मीटर तक है। उन्होंने बताया कि इस समय बांध परियोजना के चारों यूनिटों को चला कर 600 मैगावाट बिजली का उत्पादन लिया जा रहा है, जिससे गेटों के माध्यम तथा बिजली उत्पादन से 27 हजार क्यूसिक पानी का बहाव माधोपुर हैडवक्र्स की ओर छोड़ा जा रहा है। इस समय चमेरा हाईडल प्रोजैक्ट से 93,200 क्यूसिक पानी आर.एस.डी. की झील में आ रहा है जबकि झील के पीछे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

इस समय पाकिस्तान की तरफ 22,700 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वहीं बांध प्रशासन ने बताया कि इस समय एम.बी. लिंक, कश्मीर कैनाल व अन्य साथ लगती नहरों में पानी का बहाव नहीं छोड़ा जा रहा है। केवल यू.वी.डी.सी. में बिजली उत्पादन के लिए 3 हजार क्यूसिक पानी का बहाव छोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर माधोपुर में 150, शाहपुरकंडी में 142.8 व रणजीत सागर बांध में 152 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News