चकवाड़ी में चोरी, नकदी व गहने ले उड़े चोर

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:54 PM (IST)

राजा-का-तालाब: पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत पड़ते राजा-का-तालाब की पंचायत चकवाड़ी के वार्ड नं. 1 में रविवार रात को चोरी हो गई। चकवाड़ी पंचायत के वार्ड नं. 1 में रहने वाली स्वर्णा देवी पत्नी रघुवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह रविवार रात को अपने घर के एक कमरे में अकेली सोई हुई थी, जबकि साथ वाले दूसरे कमरे, जिसमें लोहे की अलमारी रखी हुई थी, उस कमरे के दरवाजे को बिना ताला लगा बंद किया हुआ था। वहीं चोरों ने बिना लॉक किए रखी अलमारी के बंद लॉकर को खोलकर वहां से एक सोने की नथ, एक सोने का टीका, चांदी की एक पायल और 800 रुपए नकदी की चोरी की है, जबकि सोने की अंगूठी उसे वहीं मिल गई।


अंधेरे में नहीं चला कुछ पता
स्वर्णा देवी के अनुसार रात तकरीबन एक बजे नींद खुलने पर उसने जैसे ही अपने कमरे के दरवाजे को खोलना चाहा तो वह बाहर से चुन्नी के साथ बंद था। इस बाबत उसने साथ के घर मे रहने वाली अपनी जेठानी उर्मिला देवी को आवाज लगाई। जेठानी के आने से पहले आवाज देने के बाद उसने एक व्यक्ति को कमरे से निकलकर भागते हुए देखा, परंतु अंधेरे में उसके चेहरे का पता नहीं चला। स्वर्णा देवी ने बताया कि उसकी लड़की पेपर देने के लिए बाहर गई हुई थी, जबकि पति व उसका बेटा लुधियाना में नौकरी करते हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद रैहन पुलिस के ए.एस.आई. दुनी चंद ने अपनी टीम के साथ मौके पर जाकर स्वर्णा देवी से मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। डी.एस.पी. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News