नैशनल हाईवे जाम मसला:150 पुरुष-महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:49 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): गत दिनों नजदीकी गांव ढिल्लवां कलां में छप्पड़ की बंद पड़ी निकासी को लेक र गांव निवासियों और अन्य भ्रातृ जत्थेबंदियों की तरफ से प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बङ्क्षठडा से अमृतसर जाने वाला नैशनल हाईवे-54 पर धरना लगाकर सड़क को जाम किया गया और इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई थी।

डी.एस.पी. मनविन्द्र बीर सिंह, बी.डी.पी.ओ. कुसम अग्रवाल और नायब तहसीलदार की तरफ से धरनाकारियों को छप्पड़ के पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध करने के लिए विश्वास दिलाने के बाद धरनाकारियों की तरफ से धरना उठा लिया गया था।

इस कार्रवाई के चलते नैशनल हाईवे जाम होने के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था, जिसको देखते हुए जिला पुलिस प्रमुख राजबचन सिंह और डी.एस.पी. मनविन्द्र बीर सिंह की हिदायतों पर ए.एस.आई. जसपाल सिंह की तरफ से कार्रवाई करते हुए सुरिन्द्र सिंह ढिल्लवां, सुखमन्दर सिंह भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर, इन्द्रजीत सिंह घनिया, हरदीप कौर कोटला, केशव यादव पी.एस.यू., सुखजीत सिंह ढिल्लवां, गुरदयाल सिंह भट्टी, मंगा आजाद, नछत्तर सिंह प्रेमी, गुरमेल सिंह घनिया, राजिन्द्र सिंह, नौनिहाल सिंह, तारा सिंह ढिल्लवां, बलवीर सिंह, लखवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जस्सी सिंह, मस्तान सिंह के अलावा 100 से 150 अज्ञात पुरुष-महिलाओं के खिलाफ 283, 188, 8 (बी.) नैशनल हाईवे एक्ट 1956 के अंतर्गत थाना सदर कोटकपूरा में मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News