पंजाब में अलर्ट, बारिश दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:51 PM (IST)

शाहकोट/जालंधर (अरुण): पंजाब में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का कहर जहां किसानों की फसलों को भारी नुक्सान पहुंचा रहा है, वहीं ही कई लोगों की अब तक पंजाब में मौत भी हो चुकी है। पंजाब में बाढ़ के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने लोगों को बिना किसी जरूरी काम से घरों में से बाहर न निकलने की अपील की है। इस के साथ ही राज्य के सभी स्कूलों को 25 सितम्बर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

भारी बारिश दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान-
1. परिवार समेत दूर घूमने का प्रोग्राम न बनाएं।
2. सड़क पर ठहरे पानी के ऊपर से गाड़ी न निकालें।
3. कच्चे स्थान पर भारी वाहन खड़ा न करो।
4. पानी उबाल कर पीएं।
5. घर में कच्चे स्थान पर खास ध्यान रखें क्योंकि बारिश में अक्सर सांप और अन्य जहरीले जीव-जंतू बाहर आ जाते हैं। 
6. सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को न छुएं।
7. नंगे पांव बिजली का कोई भी बटन न दबाएं।
8. शरीर ढक कर बाहर निकलें, जिसके साथ बीमारियों से बचा जा सकता है।
9. झुग्गी झोंपडिय़ों में बारिश का सामना कर रहे लोगों की पूरी मदद करो।
10. बारिश में भीग रहे लोगों की मदद जरूर करो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News