शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 537 अंक लुढ़का और निफ्टी 11000 के नीचे बंद

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:30 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 536.58 अंक यानी 1.46 फीसदी गिरकर 36,305.02 पर और निफ्टी 168.20 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 10,974.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 600 अंक लुढ़ककर 36200 के पास और निफ्टी 11000 के नीचे फिसल गया। डॉलर के मुकाबले रुपए में निरंतर कमजोरी शेयर बाजारों पर भारी पड़ रही है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.40 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.77 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

PunjabKesari
 

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 671 अंक गिरकर 24925 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा, निफ्टी फार्मा में 2.47 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 3.72 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
टीसीएस, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एनटीपीसी, रिलायंस

टॉप लूजर्स
आइशर मोटर्स, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वोडाफोन आइडिया, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News