स्कूल में फंसे 800 से ज्यादा छात्र व अध्यापक सुरक्षित

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 07:48 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में भारी बारिश के चलते चम्बा जिला के होली प्राथमिक स्कूल में टूर्नामैंट में भाग लेने पहुंचे 800 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के साथ लगभग 400 शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मचारी फंस गए हैं। ऐसे में मामले पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने जिलाधीश चम्बा को निर्देश जारी किए हैं कि वे सभी छात्रों क ो वहां से सकुशल निकालने के लिए उचित कदम उठाएं। उन्होंने इस दौरान जिलाधीश को छात्रों की सही देखभाल के भी निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मामले पर जिलाधीश से फोन पर बात की गई है और उन्हें इस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही छात्रों को उन्हें सकु शल घर तक पहुंचाने को भी कहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान होली स्कूल में छात्रों के साथ शिक्षा विभाग के जिला चम्बा के उपनिदेशक सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद हैं।शिक्षा मंत्री ने अन्य सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को भी इन दिनों होने वाले टूर्नामैंट को रद्द करने को कहा है, जहां टूर्नामैंट चल रहे हैं, वहां के  छात्रों को सुरक्षित घर तक पहुंचाने को कहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान होली स्कूल में 400 से ज्यादा छात्र हैं जबकि 417 छात्राएं, 350 शिक्षक व अन्य स्टाफ के साथ 51 महिलाओं के फंसे होने की सूचना है।


होली में खेलकूद प्रतियोगिता में फंसे बच्चे व अन्य सभी सुरक्षित हैं : डी.सी.
डी.सी. चम्बा हरिकेश मीणा ने होली टूनामैंट में फंसे सरकारी विद्यालय के 399 लड़के, 417 लड़कियां, 350 पुरुष व 51 महिलाएं सभी पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। उनके ठहरने के लिए व्यवस्था कर दी है। यहां रैस्क्यू की कोई आवश्यकता नहीं है। उपमंडल होली में प्रशासनिक अधिकारी, उपनिदेशक, सहित पर्वतारोही का बेसमैंट उधर मौजूद है। उन्होंने कहा कि मार्ग खोलने का कार्य जारी है प्रशासन सभी फंसे बच्चों व स्टाफ को मंगलवार दोपहर तक उनके सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News