मंगलवार को  रोष मार्च निकालेंगे PHE कर्मी, अनिश्चितकालीन हड़ताल 18वें दिन प्रवेश

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 07:33 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग में अस्थायी सेवाएं दे रहे कर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 18वें दिन प्रवेश कर गई। अब मंगलवार को विभाग के कर्मी अपने कार्यालय से लेकर डी.सी. कार्यालय तक रोष मार्च निकाल सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। यूनियन के शिव नारायण ने कहा कि सरकार उनकी अनदेखी कर उनके आर्थिक और मानसिक दोनों ही परेशानियों में डाल रही है। नियमित होने की आस में कई वर्कर ओवरऐज भी हो चुके हैं और कोई काम भी नहीं कर सकते लेकिन विभाग न तो उन्हें 52 माह का बकाया वेतन दे रहा है और न ही नियमित करने को लेकर कोई कदम उठा रहा है।

उनकी स्थिति काफी खराब हो रही है। गत दिनों जम्मू में भी रैली निकाल उन्होंने विभाग व सरकार को चेताने का प्रयास किया था लेकिन सरकार नींद से नहीं जाग रही। लेकिन वर्कर भी अपने हितों को लेकर चुप बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके हितों को लेकर कोई कदम न उठाए तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। वहीं, अन्य वर्करों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित रोष रैली में तमाम वर्करों को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया ।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News