गांधी जयंती को शाकाहार दिवस के रूप में मनाएगी रेलवे

9/24/2018 6:35:29 PM

सागर: स्वच्छता पखवाड़े में रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों, कार्यालयों को स्वच्छ बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंत में 2 अक्टूबर को रेलवे द्वारा रेलवे शाकाहार दिवस मनाया जाएगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है, जिसके कारण रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों में मांसाहारी खाना नहीं परोसने का निर्णय लिया है। 

PunjabKesari

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन लंबी दूरी की ट्रेनों में मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा। ऐसे में प्रयास किये जा रहे है, कि स्टेशनों में भी शाकाहारी खाना ही मिले। रेलवे प्रशासन द्वारा 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मुहिम चलाई जा रही है तब तक अलग-अलग दिन स्वच्छता को लेकर तय किए हैं। स्वच्छता पखवाड़े के अंत में शाकाहार दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है। सागर रेल्वे स्टेशन पर शाकाहार खाने की ही व्यवस्था की जा रही है। औऱ इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि अंडे से बनी हुई कोई भी खाद्य सामग्री स्टेशन में न बेची जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News