उम्मीदवारों को निकाय चुनावों में आचार संहिता का पालन करने के निर्देश

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 06:33 PM (IST)

कठुआ : जिला चुनाव अधिकारी ने निकाय चुनावों के दौरान आचार संहिता का पालन करने के लिए विभिन्न राजनीतिक संगठनों को कहा है। जिला चुनाव अधिकारी रोहित खजूरिया ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित उम्मीदवारों के साथ बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिला उप चुनाव अधिकारी चांद किशोर शर्मा भी मौजूद रहे।  खजूरिया ने आयोजित बैठक में राजनीतिक दलों के सदस्यों ने कहा कि वे आचार संहिता का पालन करें और इसकी किसी भी सूरत में उल्लंघना नहीं होनी चाहिए। यही नहीं जात या फिर समुदाय के नाम पर भी किसी से वोट न मांगे जाएं।  उन्होंने चुनावी खर्च भी नियमों के मुताबिक ही करने को कहा। खजूरिया ने कहा कि पहली बार इन निकाय चुनावों मेें ई.वी.एम. का इस्तेमाल हो रहा है जबकि उम्मीदवार भी इसे लेकर संजीदगी दिखाएं।

उन्होंने यकीन दिलाते हुए कहा कि तमाम मतदान केंद्रों, उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा का पुख्ता बंदोवस्त किया गया है। उन्होंने अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों की निशानदेही की है जिसपर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी। इसके उपरांत जिला चुनाव अधिकारी ने ला एंड आर्डर, आचार संहिता, ई.वी.एम. ट्रेनिंग, चुनाव मेटेरियल की व्यवस्था सहित चुनाव संबंधी कई विषयों पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने तमाम नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर अपनी ड्यूटी को यही ढंग से करें। बैठक में अधिकारियों ने भी भाग लिया। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News