लैंडस्केप आर्किटेक्चर करने वाले छात्रों को अब स्कॉलरशिप की सुविधा

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:41 PM (IST)


लैंडस्केप आर्किटेक्चर में अपना भविष्य तलाश रहे छात्रों को कूची ग्लोबल ने उनके भविष्य तलाशने के रास्ते को आसान बनाने की ओर कदम बढ़ाया है। कूची ग्लोबल ने नेशनल लैंडस्केप आर्किटेक्चर स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन कर छात्रों की सालाना फीस में 100 फीसदी और 50 हजार रूपये तक की प्रति वर्ष छात्रवृति मुहैया कराने का ऐलान किया।

राजधानी के इंडिया हैबिटैट सेंटर में हुए इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आर्किटेक्चर में भविष्य तलाश रहे छात्रों के लिए इसका ऐलान किया गया। इस मौके पर कूची ग्लोबल के चेयरमैन एवं प्रबंधक रोबेन दास ने कहा कि छात्रवृति आर्थिक सहायता से कहीं बढ़ कर है, हमें उम्मीद है कि इस छात्रवृति के तहत चुने गए युवा अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और समाज कल्याण में योगदान दे सकेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News