लगातार 11वें महीने हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्लीः विमान सेवा कंपनियों के बीच कड़ी प्रतिस्पद्र्धा और नए शहरों के विमानन मानचित्र पर आने से अगस्त में लगातार 11वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ के पार रही। नागर विमानन महानिदेशालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2017 की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या 17.17 प्रतिशत बढ़कर अगस्त 2018 में एक करोड़ 13 लाख 54 हजार पर पहुंच गई। पिछले साल अगस्त में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या 96 लाख 90 हजार रही थी। 

सितंबर 2014 से लगातार 48वें महीने देश में हवाई यात्रियों की संख्या की वृद्धि दर दहाई अंक में रही है। इस साल जनवरी से अगस्त के बीच घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 21.20 प्रतिशत बढ़कर नौ करोड़ 13 लाख 95 हजार पर पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 7 करोड़ 54 लाख 11 हजार रही थी। सरकार की छोटे तथा मझौले शहरों को हवाई नेटवर्क में शामिल करने के लिए शुरू की गई क्षेत्रीय संपर्क योजना ‘उड़ान’ का असर दिख रहा है। ये वे शहर हैं जो अब तक नियमित विमान सेवा से अछूते थे। इन शहरों से नए ग्राहक विमानन बाजार में जुड़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News