विदेश से कम दाम पर सामान मंगवाकर देने का झांसा देकर की 7 लाख की ठगी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:57 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार,मनदीप): पुलिस ने भूपिन्द्र सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कसूरी गेट नजदीक सिख कन्या स्कूल फिरोजपुर के बयान पर चंडीगढ़ निवासी 1 व्यक्ति के खिलाफ विदेश से कम दाम पर वस्तुएं मंगवाकर देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी की धाराओं तहत थाना सिटी फिरोजपुर में मामला दर्ज किया है।

मालूम हो कि इस बाबत पुलिस को स्पैशल विंग को शिकायतकत्र्ता भूपिन्द्र सिंह ने 15 अगस्त 2018 को शिकायत की थी, जिस पर जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उक्त कार्रवाई की है। सहायक इंस्पैक्टर सुखचैन सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में भूपिन्द्र सिंह निवासी फिरोजपुर ने बताया कि आरोपी राजेश कुमार निवासी चंडीगढ़ ने उसे व बचित्र सिंह पुत्र उधम सिंह निवासी माछीवाड़ा फिरोजपुर को विदेश से लैपटॉप, चश्में, महिलाओं के कपड़े, प्रफ्यूम कम दाम में मंगवाकर देने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी की है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। मामले की जांच कर रहे सुखचैन सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News