भारी बारिश से हुई तबाही पर CM जयराम ने जताया दुख, जानिए क्या बोले

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:57 PM (IST)

शिमला (विकास): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश व बादल फटने की घटना से मची तबाही को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खेद जताया है। सीएम ने प्रदेश भर में बारिश के कहर से नुकसान की जानकारी दी, लेकिन कुल्लू और मंडी क्ष्रेत्र में भारी तबाही हुई है। करोड़ों का नुकसान हुआ है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू टीमें अपना काम प्रभावित क्षेत्रों में कर रही है। लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों की तरह भेजा जा रहा है।

डिजास्टर मैनेजमेंट की टीमें जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाओं कार्यों को अंजाम दे रही है। कई इलाकों में जहां जरूरी है, वहां हेलीकॉप्टर से लोगों को निकाला जा रहा है। हिमाचल में लोगों अपील जहां सेफ हैं वहीं रहें जब तक बारिश पूरी तरह से रुक नहीं जाती तब तक अपने जरूरी काम टाल दें। वहीं केंद्र को हिमाचल में हुए नुकसान से अवगत कराया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से 200 करोड़ की राहत राशि की मांग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News