विपक्षी दल ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त, अगले चुनाव में भाजपा को ही जनादेश मिलेगा: शाह

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:44 PM (IST)

पुरी: ओडिशा की गरीबी के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) सहित विपक्षी पाॢटयां ‘मोदी फोबिया’ से ग्रस्त हैं और ओडिशा की जनता के आर्शीवाद से राज्य एवं केंद्र दोनों में ही भाजपा की सरकार बनेगी । ओडिशा के पुरी में महिला शक्ति केंद्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने जोर दे कर कहा , ‘‘ मोदी सरकार ‘मेकिंग इंडिया’ में जुटी हुई है जबकि कांग्रेस एवं विपक्षी दल ‘ब्रेकिंग इंडिया’ में लगे हुए हैं।’’ 

PunjabKesari

मोदी को हटाने के अलावा विपक्ष का कोई एजेंडा नहीं 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं ‘गरीबी हटाओ’ और विपक्ष कहता है ‘मोदी हटाओ ।’ मोदी को हटाने के अलावा विपक्ष का कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष को ‘मोदी फोबिया’ हो गया है । शाह ने ओडिशा की गरीबी के लिये मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और वित्तीय सहायता को गरीबों तक पहुंचने नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने जोर दिया, ‘‘ओडिशा की माताओं और बहनों के आशीर्वाद से राज्य और केंद्र दोनों में ही भाजपा की सरकार बनेगी ।’’  

PunjabKesari

ओडिशा में हमारे 14 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया लेकिन ओडिशा की सरकार यह योजना राज्य में लागू नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल के अन्दर ओडिशा में हमारे 14 कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। शाह ने कहा कि विकास के मामले में पहले स्थान में आने की जगह ओडिशा, महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार में सबसे आगे का स्थान ले रहा है। बीजू जनता दल की इस सरकार में अब बीजू पटनायक जी के सिद्धांत नहीं रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News