चंबा में आफत की बारिश, रावी नदी में आए सैलाब से दहशत बरकरार (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:40 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): चंबा जिला में बारिश के कहर से हर कोई परेशान है। पिछले करीब 60 घंटों से लगातार बारिश से हर तरफ जनजीवन अस्त-व्यस्त है। जगह-जगह भूस्खलन से दूर-दराज के इलाकों का चंबा जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। चंबा-तीसा मेन रोड पर बालू के पास सड़क धंसने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। वहीं रावी नदी का रौद्र रूप थमने का नाम नहीं ले रहा, जिससे बालू पुल पर खतरा मंडराने लगा है। 
PunjabKesari

यहां पर ज्यादा बारिश होने से भुलखलन और रावी नदी द्वारा सड़कों को अपनी चपेट में लिया गया जिससे चम्बा पठानकोट को जाने वाले यातायात ठप हो गया है वहीं दूसरी और प्रशासन द्वारा मार्ग को खुलवाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं तथा हर जगह पुलिस के कर्मचारी तैनात किए हुए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे ना जाए ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना न हो सके चम्बा जिला में शीतला ब्रिज भी खतरे के साए में है रावी नदी का पानी इतना बढ़ गया है कि बालू को अपने साथ बहाने का सोच लिया है बालू पुल के साथ लगती दुकानों को भी काफी खतरा हो गया है, अगर चम्बा में बारिश नहीं रुकी तो बालु पुल के साथ लगती दुकानें पानी में बह सकती है फिलहाल चम्बा पठानकोट मार्ग को खुलवाने का प्रशाशन पूरा प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News