चंबा में सीजन की पहली बर्फबारी, सितंबर में ही सर्दी से कांप रहे लोग (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:46 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): हिमाचल प्रदेश में पिछले 60 घंटों से भी ज्यादा बारिश ने अपना कहर मचाया लेकिन अब चंबा जिला में सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल साचपास पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। देर रात जिला के ऊंचाई वाले पहाड़ों पर जमकर ताज़ा हिमपात हुआ जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। हिमपात एक से दो फिट तक हुआ लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि हम उम्मीद पहाड़ी इलाकों में यही करते हैं कि अक्टूबर या नवम्बर में बर्फबारी होगी लेकिन यहां सब उल्ट हुआ। सितंबर में हुई बर्फबारी किसी बड़ी सर्दी आने का संकेत दे रही है। बर्फबारी होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है। बर्फीली हवाएं सितम्बर में ही लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर रही है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। 
PunjabKesari

क्या कहते हैं लोग 
दूसरी और चंबा जिला के लोगों का कहना है कि भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था लेकिन अब जिला के साचपास और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News