स्वास्थ्य संस्थानों से गायब रहने वाले चिकित्सक नपेंगे

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 03:37 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश ): सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से गायब रहने वाले अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों को सही राह पर लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। इस संबंधी निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी सी.एम.ओ. को एडवाइजरी जारी करके फरलूबाज चिकित्सकों का ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही ऐसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पास शिकायतें आ रही थी कि कुछेक स्वास्थ्य संस्थानों में अनुबंध में कार्यरत चिकित्सक अपनी पढ़ाई की कोचिंग लेने के लिए बिना किसी परमिशन के संस्थान से 3-4 दिन गायब रहते है। इससे उन दूरदराज स्थित स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बहरहाल इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने के लिए संबंधित सी.एम.ओ. को इस संबंधी आदेश जारी किए है। इसकी पुष्टि करते हुए डी.एच.एस. डा. बलदेव ठाकुर ने करते हुए बताया कि डयूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों का ब्यौरा व कार्रवाई करने के निर्देश सी.एम.ओ. को दिए गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News