Kundli Tv- सोमवती पूर्णिमा: इस पेड़ के नीचे जलाएं दीया, सेट हो जाएगी लाइफ

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:56 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
आज यानि 24 सितंबर 2018 को भाद्रपद मास की पूर्णिमा है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन सोमवार होने के कारण सोमवती पूर्णिमा का शुभ योग बन रहा है। मान्यता है कि इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान और दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है। इसी के साथ अगर इस खास दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो व्यक्ति को धन-लाभ के साथ-साथ कईं तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। इसी के साथ ही दुर्भाग्य भी दूर होता है। 

PunjabKesari
तो आइए जानते हैं इस दिन किए जाने वाले कुछ खास उपाय के बारे में जिन्हें अपनाकर आपकी लाइफ भी सेट हो सकती है। 


पूर्णिमा की शाम को पीपल के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और पैसों से जुड़े फायदे हो सकते हैं।

PunjabKesari
ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा तिथि के स्वामी चंद्रदेव हैं। इसलिए इस दिन चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए। पूर्णिमा की शाम को चंद्रदेव को खीर का भोग लगाएं। इससे दुर्भाग्य कम होता है।

PunjabKesari
चंद्रमा शिवजी के मस्तक पर विराजित हैं, इसलिए इस दिन शिवजी का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला दूध) से करें। इससे धन-लाभ के योग बनते हैं।

PunjabKesari
इस दिन महालक्ष्मी यंत्र की पूजा कर अपने पूजा स्थान पर स्थापित करें और रोज इसकी पूजा करें। इससे भी धन-लाभ हो सकता है।

PunjabKesari
पूर्णिमा तिथि पर भगवान सत्यनारायण की कथा भी की जाती है। ये न कर पाएं तो भगवान विष्णु की पूजा से भी आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है।
PunjabKesari
Kundli Tv- कब शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष? (देेखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News