शहीद नरेन्द्र के घर पहुंचे सीएम, नौकरी के साथ 50 लाख रूपये की दी आर्थिक मदद(Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:57 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): देश की सीमा पर शहीद होने वाले नरेंद्र कुमार के परिवार से मिलने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके घर पहुंचे। सीएम मनोहर लाल ने शहीद नरेंद्र की पत्नी और दोनों लड़कों से मुलाकात की। इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नरेंद्र का शहीद होना गर्व की बात है, लेकिन जो बर्बरता पाकिस्तान ने की है, वह सहन नहीं की जाएगी और हमारी सेना इसका बदला जरुर लेगी।

PunjabKesari

वहीं उन्होंने बताया कि वहीं शहीद के परिवार में से एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। शहीद परिवार की आर्थिक सहायता के लिए 50 लाख रूपये दिए गए हैं। कल दो लाख रूपये का एक और चेक दे दिया जाएगा। इसके साथ ही जो ग्रामीणों की छोटी-मोटी मांगे हैं, उन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं सीएम के आश्वासन के बाद शहीद नरेंद्र कुमार के बेटे ने कहा कि सीएम उनसे मिले हैं और आश्वासन दिया है। और हम भी यही चाहते थे कि मेरे भाई को नौकरी मिले ताकि मैं अपनी पढ़ाई कर सकूं, लेकिन अभी सिर्फ कहा गया है जब दें तभी अच्छा होगा। वहीं मेरे पिता देश के लिए शहीद हुए हैं यह गर्व की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static