ढिल्लों ने दिया अध्यापकों को समस्याएं हल करवाने का भरोसा

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:38 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): 5178 अध्यापक यूनियन ने जिला प्रधान लखवीर ठुल्लीवाल व महासचिव खुशपिंदर सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के हलका इंचार्ज केवल सिंह ढिल्लों की रिहायश समक्ष भारी संख्या में बैठकर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की। धरने पर बैठे अध्यापकों ने पंजाब कांग्रेस के उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों को ज्ञापन सौंपा। केवल सिंह ढिल्लों ने अध्यापकों को भरोसा दिया कि वह उनकी मांगें मुख्यमंत्री पंजाब तक पहुंचाएंगे व उनकी समस्याएं पहल के आधार पर हल करवाएंगे। इस मौके पर गुरमीत सुखपुर ने कहा कि सरकार अध्यापकों से धक्केशाह कर रही है। 5178 अध्यापकों के 3 वर्ष पूरे होने के बावजूद सरकार द्वारा उन्हें रैगुलर करने के लिए टाल-मटोल की जा रही है। इस मौके गत लंबे समय से बिना वेतन के कार्य कर रहे अध्यापक मानसिक व आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं। 

नेताओं ने कहा कि 26 सितम्बर को सांझा अध्यापक मोर्चा की शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली पैनल मीटिंग में अगर कोई सार्थक हल न हुआ तो यह भूख हड़ताल मरणव्रत में भी बदल सकती है।इस मौके पर सांझा अध्यापक मोर्चा में शामिल सहयोगी संगठनों में और राजीव कुमार, बलजिंदर शर्मा, जी.टी.यू. द्वारा सुरिंदर कुमार,  डी.टी.एफ. संगरूर द्वारा परमजीत सिंह, 5178 अध्यापक यूनियन द्वारा कुलविंदर रामगढ़, अमनदीप सिंह, कुलवंत कुठाला, मैडम सुदेश रानी, रीति गोयल, रजनी रानी, भिंदरजीत कौर, प्रवीन, पविंदर कौर, सुखविंदर कौर, गुरमीत कौर, पवनवीर कौर, मनदीप कौर, डिंपल रिशी, सर्बजीत कौर, जसपाल कौर और अन्य अध्यापक भारी संख्या में उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News