कैलाश मानसरोवर यात्राः खराब मौसम के कारण गुंजी में फंसे 17वें और 18वें दल के तीर्थयात्री

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 02:12 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा खराब मौसम के कारण बाधित हो रही है। इसी के चलते तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। भारी बारिश के कारण यात्रा के 17वें और 18वें दलों के तीर्थयात्री रास्ते के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते 17वें और 18वें दल के 48 तीर्थयात्री पिछले 3 दिनों से गुंजी में फंसे हुए हैं। मौसम खराब होने के कारण सेना के हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। केएमवीएन (कुमाऊं मंडल विकास निगम) का कहना है कि मौसम साफ होते ही गुंजी में फंसे तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाया जाएगा। कैलाश मानसरोवर यात्रा के 17वें दल के 21 और 18वें दल के 27 तीर्थयात्री गुंजी पहुंच चुके है। 

बता दें कि खराब मौसम होने के बावजूद भी इस बार 18 दलों ने कैलाश मानसरोवर यात्रा संपन्न की है। 17वें और 18वें दलों के दिल्ली पहुंचने पर इस साल की यात्रा का समापन हो जाएगा। इस साल की यात्रा में कुल 906  तीर्थयात्री शामिल हुए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static