27-28 सितंबर को मध्य प्रदेश आएंगे राहुल, ये रहेगा दौरे का कार्यक्रम

9/24/2018 1:48:08 PM

भोपाल: राजधानी से चुनावी शंखनाद करने के बाद राहुल गांधी एक बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं। 27 और 28 सितंबर को वे सतना और रीवा जिला के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे की शुरुआत राहुल चित्रकूट में विश्वप्रसिद्ध कामतानाथ मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना से करेंगे।

PunjabKesari

दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बनाने के लिए बैठकें करेंगे। इसके साथ वे अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं भी करेंगे। पार्टी ने राहुल के दौरे की समय सारणी घोषित कर दी है।

PunjabKesari

कुछ ऐसा रहेगा राहुल के दौरे का कार्यक्रम...

27 सितंबर 2018
सुबह 8 बजे राहुल भोपाल पहुंचेंगे, 10 बजे इलाहाबाद, 11:10 पर चित्रकूट में, 11:20 पर कामतानाथ मंदिर में दर्शन करेंगे
दोपहर 12 बजे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे, 12:50 पर राहुल चित्रकूट से सतना पहुंचेंगे, 1:20 पर सतना में लंच करेंगे, 2:10 पर BTI मैदान में जनसभा करेंगे, 3:15 पर बस से रीवा प्रस्थान करेंगे
शाम 5:00 बजे राहुल जयस्तंभ से सिरमौर चौराहा पहुंचेंगे, 6:30 बजे सिरमौर सर्किल रीवा में जनसभा करेंगे और इसके बाद राहुल राजनिवास में रात्रि विश्राम करेंगे।

28 सितंबर 2018
सुबह 11:00 बजे राहुल सर्किट हाउस पहुंचेंगे, 11:50 बजे बरावं गांव में कार्यक्रम में होंगे शामिल
दोपहर 1 बजे बैकुंठपुर में बैठक करेंगे, 1:55 पर लंच करेंगे, 3:25 पर लालगांव में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करेंगे, 4:45 त्योंथर के चुनरी गांव में कार्यकर्ताओं से मीटिंग, 5:30 हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद पहुंचेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News