बारिश में गिरा कच्चा कोठा,  तीन नाबालिग बच्चों सहित पूरा परिवार सो गया मौत की नींद

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 04:31 PM (IST)

किश्तवाड :  जम्मू कश्मीर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने एक परिवार पर ऐसा कहर ढाया कि पूरा परिवार ही मौत की गहरी नींद सो गया। गंदोह इलाके में भूस्खलन से एक कच्चा मकान गिर गया जिसके मलबे में दबकर 5 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। परिवार में तीन नाबालिग बच्चे भी थे जिनमें सबसे छोटे की उम्र महज दो वर्ष थी। घटना की खबर सुनते ही गंदोह में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari
पुलिस के अनुसार भटोली गाँव के रहने वाले नूर मोहमद पुत्र मेहर दिन का कच्चा कोठा लगातार हो रही बारिश की वजह से कल रात हुये भूस्खलन की चपेट मे आ गया। जानकारी के मुताबिक जिस़ वक्त भूस्खलन हुआ तब इस कोठे में परिवार मौजूद था जो कि कोठे के मलबे में दब गया। सुबह जब लोगो ने इस कोठे को  ढहा हुआ और प्रशासन को सूचित किया जिसके बाद एक बड़े स्तर का राहत अभियान चलाया गया जिसमें 5 लोगो के शवों को बरामद किया गया। इस दौरान राहत व बचाव टीम ने मलबे से कुछ मवेशियो को भी बाहर निकाला है । मृतकों की पहचान बशीर अहमद पुत्र नूर मोहम्मद, नगीन बेगम पत्नी बशीर अहमद, जुलफा बानो पुत्री नूर मोहम्मद, मोहम्मद शरीफ पुत्र शोकत अली और दो वर्ष का एक बच्चा जिसका नाम पता नहीं चल पाया।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News