पंजाब में बारिश का कहरः CM की घरों से बाहर न निकलने की अपील, कल बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः  पंजाब में 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश से आम लोगों की जिंदगी थम-सी गई है। फसलों और सब्जियों का नुकसान होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से खेतों में खड़ी धान की फसल खराब होनी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 2 दिनों तक तेज बारिश पड़ने की चेतावनी जारी किए जाने के बाद में सेना को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

PunjabKesari

CM की लोगों से अपीलः

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य में बाढ़ के खतरे को देखते हुए आज उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग कर नुकसान से बचाव के लिए समय से पहले जरूरी प्रबंध करने के लिए कहा गया है। पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। भाखड़ा में पानी का स्तर बढ़ चुका है। राज्य से गुजरते दरिया सतलुज, रावी तथा ब्यास पर नजर रखी जा रही है। 
 

PunjabKesari

कल स्कूल रहेंगे बंदः 
वहीं, बारिश के कारण प्रशासन की तरफ से पंजाब के कई जिलों में 25 सितंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है। सी.एम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नहरी और दरियाई इलाके के पास रहने वाले लोगों से बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News