आसान नहीं पैसा कमाना,सही राह का चयन जरुरी

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:09 PM (IST)

नई दिल्लीः पैसा आज के दौर में जहां सबसे बड़ी जरुरत बन गया है वहीं इसे कमाना उतना ही मुश्किल हो गया है। मंहगाई  ने सबकी कमर तोड़ दी है। पैसा कहां से कैसे आए सभी इसके लिए चिंतित हैं। सिर्फ सपने देखने से कोई आमिर नहीं बनता और ना ही कोई मोटा पैसा कमा सकता। सक्सेसफुल बनने के लिए समझ की जरूरत होती है। जी हां एक्सपर्ट का मानना है कि सिर्फ बड़े सपने देखकर ही पैसा नहीं कमा सकते हैं। पैसा कमाने के लिए दिमाग लगाना पड़ता है।

पैसा कमाना चाहते हैं इन 3 बातों का रखें ध्यान

PunjabKesari

- एक्सपर्ट का मानना है कि सपने देखने से कोई प्रोग्रेस नहीं करता। सपने हर कोई देखता है, लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए जो व्यक्ति सही दिमाग लगाएं वहीं सफलता की ओर बढ़ सकता है।

- अक्सर लोगों का मानना होता है कि सपने देख लेने से आप सफल हो जाएंगे  लेकिन लोग अपने अंदर कभी नहीं झांकते की वह किस काम के लिए बेहतर बने हैं। ... हम पैसों को बारे में सोचते जरूर हैं, लेकिन अपने हुनर का सही इस्तेमाल कर कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके बारे में ना के बराबर लोग सोचते हैं. उन्होंने कहा सपने देखना बुरी बात नहीं है,लेकिन किसी भी चीज के बारे में सोचते समय ये सोचना जरूरी है कि 'मैं क्या हूं', ''मैं किस चीज के लिए बना हूं''. इसलिए जीवन में सफलता और पैसा कमाने के लिए दिमाग का सही इस्तेमाल करना जरूरी होता है। पैसे कमाने के लिए सही राह की चयन बहुत जरुरी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News