BCCI के पूर्व अध्यक्ष बीएन दत्त का निधन

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 01:05 PM (IST)

कोलकाताः बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष बिश्वनाथ दत्त का फेफड़ों के संक्रमण के कारण सोमवार को निधन हो गया। दत्त 1982 से 1988 तक बीसीसीआई उपाध्यक्ष रहे जिसके बाद 1989 में उन्होंने अध्यक्ष पद संभाला था। उन्हें जगमोहन डालमिया के मेंटर के रूप में भी जाना जाता है।

दत्त 92 साल के थे। उनके परिवार में पुत्री और पुत्र सुब्रत दत्ता हैं जो कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। सुब्रत दत्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘मूत्राशय में संक्रमण से दस सितंबर को उनकी बीमारी शुरू हुई। एक सप्ताह के अंदर उनके फेफडों में संक्रमण हो गया और वे इससे नहीं उबर पाये। उनका हमारे आवास (भवानीपुर) में सुबह चार बजकर सात मिनट पर देहांत हो गया। वह दस अक्तूबर को 93 साल के हो जाते।’’

फुटबाल और क्रिकेट दोनों में कुशल प्रशासकों में से एक दत्त ने डालमिया को क्रिकेट प्रशासन में लाने में अहम भूमिका निभायी थी। डालमिया भी स्वीकार करते रहे कि उन्होंने दत्त से क्रिकेट प्रशासन की सीख ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News