पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने जलथल किया शहर

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 12:37 PM (IST)

कपूरथला (गौरव): पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जहां मौसम का मिजाज तो बदल गया है, वहीं गंदगी ने चारों तरफ अपना जाल फैला लिया है। कपूरथला का सड़क मार्ग पहले ही तरस योग्य है। इस अतिरिक्त काला संघिया रोड, सुल्तानपुर रोड पर सदर थाने के बाहर खोदी हुई सड़क, बक्करखाना चौक, बाईपास रोड, कांजली रोड, औजला फाटक से नकोदर रोड आदि सड़कों की हालत तरसयोग्य है। जिस कारण यहां मिट्टी व पानी जमा होने कारण कीचडऩुमा दलदल का रूप बन चुका है जो कि आम जनजीवन को बेहद परेशान कर रहा है। 

इसके अतिरिक्त शहर के माल रोड, सत्य नारायण बाजार, कोटू चौक, अमृत बाजार, लक्ष्मी नगर श्मशानघाट रोड, कोतवाली के बाहर, पुरानी कचहरी काम्पलैक्स आदि विभिन्न स्थानों पर बरसाती पानी खड़ा हो चुका है जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विभिन्न मोड़ों पर कूड़े के लगे ढेरों ने गंदगी में और इजाफा कर दिया है। आम लोगों का कहना है कि घर में से निकलते ही बारिश के कारण शहर में फैले गंदगी के माहौल में निकलना बहुत मुश्किल है। इसके अतिरिक्त 2 दिन लगातार पड़ रही बारिश से जिमींदारों की लगभग पकी धान की फसल का भी नुक्सान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News