अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही, मासूम को नहीं मिली ऑक्सीजन

9/24/2018 12:12:46 PM

सागर : बीना सिविल अस्पताल से दिलीप आदिवासी के एक महीने के बच्चे देवेंद्र को गंभीर हालत के चलते सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। 108 खाली नहीं होने के कारण विदिशा जिले के कुरवाई की 108 एंबूलेंस बीना पहुंची और बच्चे को लेकर सागर जिला अस्पताल पहुंची। लेकिन यहां शिशु वार्ड में डॉक्टर नहीं मिले। कैजुअल्टी में ऑक्सीजन लगाने को मना करते हुए सीधे बीएमसी जाने का बोल दिया गया। वहां बच्चे को भर्ती कर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पूर्व में भी 108 एंबूलेंस को मरीज सहित जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा गेट से ही बीएमसी भेजे जाने की शिकायतें सामने आती रही हैं।
PunjabKesariजिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी और स्टाफ की अनदेखी मरीजों पर भारी पड़ रही है। आला अधिकारी और प्रबंधन अस्पताल को कॉर्पोरेट की सुविधा देने की तरफ ले जा रहे हैं, लेकिन अधिनस्थ अमला है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को ऐसी ही एक लापरवाही का मामला सामने आया है। बीना के पास हांसलखेड़ी गांव निवासी दिलीप आदिवासी के एक महीने के बेटे देवेंद्र को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बीना अस्पताल से बच्चे को जिला अस्पताल सागर के लिए रेफर किया गया। 108 एंबूलेंस को फोन लगाया गया तो बीना व आसपास की एंबूलेंस मौके पर नहीं थीं। सभी गाड़ियां कहीं न कहीं केस लेने के लिए गई थीं। 108 प्रबंधन ने भोपाल, सागर और विदिशा जिले के जिला प्रभारियों से बात कर कुरवाई की 108 एंबूलेंस को बीना अस्पताल भेज दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News