गोवा में भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, मनोहर पर्रिकर कैबिनेट से हटाए गए दो मंत्री

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मनोहर पर्रिकर मंत्रिमंडल में शामिल दो मंत्री तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल से बाहर किए गए फ्रांसिस डिसूजा और पांडुरंग मडकईकर पिछले कुछ समय से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। 
PunjabKesari
इन दिनों मंत्रियों को ऐसे वक्त कैबिनेट से बाहर किया गया, जब मुख्यमंत्री पार्रिकर स्वयं दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज करा रहे हैं। डिसूजा फिलहाल अमरीका के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि जून से बीमार मडकईकर का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा है। 
PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि भाजपा के दो नेताओं निलेश काबराल और मिलिंद नाइक को सोमवार की शाम मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नाइक पूर्ववर्ती लक्ष्मीकांत पारसेकर सरकार में बिजली मंत्री रह चुके हैं, जबकि काबराल पहली बर मंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा था कि पर्रिकर मुख्यमंत्री बने रहेंगे, लेकिन कैबिनेट में कुछ फेरबदल जरूर होगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News