वित्तमंत्री का बिगड़ा स्वास्थ्य, बाहर मेडिकल से मंगवाई दवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:58 AM (IST)

अम्बाला(जतिन): कैंट के नागरिक अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र पहुंचे हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य बिगड़ गया। वित्तमंत्री के स्वास्थ्य गड़बड़ाते ही अम्बाला का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया।  उनके लिए आनन-फानन में कैंट के एक मेडिकल स्टोर से सिरप व टैबलेट मंगाई गई।

अम्बाला के सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार बाहर मेडिकल स्टोर से मंगवाई दवाई को लेकर वित्त मंत्री के समक्ष पहुंचे और इसके बाद वित्त मंत्री ने दवाई ली, जिसके पश्चात आगे का कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। हैरानी की बात यह रही कि जिस नागरिक अस्पताल के डाक्टरों द्वारा मरीज के कार्ड पर बाहर की दवाई लिखने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उन डाक्टरों को सस्पैंड, चार्जशीट और स्पष्टीकरण मांगा था, उसी नागरिक अस्पताल में वित्त मंत्री की तबीयत बिगडऩे के बाद नागरिक अस्पताल से दवाई न मंगवाकर सदर बाजार से दवाई मंगवाई गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static