चीफ खालसा दीवान के प्रधान रहे डा. संतोख सिंह अस्पताल में दाखिल

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:52 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर में प्रोफैसरी करने वाले डा. संतोख सिंह ने कभी नहीं सोचा था कि जिस कालेज में उन्होंने काम किया है, उसी कालेज के अधीन चलने वाले अस्पताल में उनको कैदी बनकर दाखिल होना पड़ेगा। चीफ खालसा दीवान के प्रधान पद पर तैनात रहे डा. संतोख सिंह कोर्ट द्वारा सजा देने के बाद गुरु नानक देव अस्पताल के मैडीसिन वार्ड नं. 4 में दाखिल हो गए हैं। डा. संतोख सिंह को दिल और यूरिन ब्लैडर की गंभीर बीमारी होने के कारण दाखिल किया गया है। 

जानकारी के अनुसार कोर्ट द्वारा डा. संतोख सिंह को धोखाधड़ी के मामलों में 5 वर्ष की सजा सुनाई गई है। डा. संतोख सिंह मैडीसिन विभाग के वार्ड नं. 4 के 32 नंबर बैड पर उपचाराधीन हैं। संतोख सिंह का इलाज कर रहे वार्ड के इंचार्ज डा. अवतार सिंह धंजू ने बताया कि मरीज के हार्ट में स्टंट पड़ा हुआ है और बाईपास सर्जरी हो चुकी है। दिल की बीमारियों के कारण दाखिल किया गया है। सोमवार को मरीज को वार्ड नंबर 6 में शिफ्ट किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News