श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा, ट्रस्ट व चड्ढा बिरादरी ने किया विशाल धार्मिक व सम्मान समारोह

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:46 AM (IST)

जालंधर(शास्त्री): श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा, चड्ढा बिरादरी व ट्रस्ट द्वारा बाबा सोढल जी का पावन मेला श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ हर वर्ष की तरह हवन यज्ञ से किया गया, जिसमें विनोद नारंग, चरणजीत चन्नी, सुमित कालिया, प्रिंस चड्ढा, संजू अरोड़ा, मोंटू सिंह, पार्षद ओंकार सिक्का, जी.एस. भुल्लर, सोनू भगत, युवराज दीपू, लवी सोहल, विक्की पासी, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, बलजीत सिंह, सन्नी कुमार, अजय गिल, राकेश गिल, विशु आनंद, रोशन सोंधी, अमरीक सिंह, रिंकू कोहली, सन्नी चड्ढा, अमित, पारस सिंह, यश पहलवान, सागर जे.बी. भसीन, बलदेव राज, सुनील शर्मा, शम्मी कन्नौजिया, मनदीप कौर, मधुबाला, रजनी शर्मा, मोहित, राजेश खन्ना, सन्नी पाल, केवल कृष्ण, मुनीष कुमार, राकेश चड्ढा, के.के. बांसल, राजेश शर्मा, सुमित कालिया, हरीश शर्मा, शिव कुमार धीर, अश्विनी बावा, अक्षवंत खोसला, अश्विनी शर्मा टीटू आदि ने पूजनादि कार्यों में हिस्सा लिया। इस दौरान 500 नारियल व विभिन्न प्रकार के फलों का प्रसाद संगतों में बांटा गया।

धार्मिक व सम्मान समारोह मंच सजाया गया

आयोजकों द्वारा धार्मिक व सम्मान समारोह मंच सजाया गया। सुधार सभा के प्रधान चड्ढा बिरादरी के चेयरमैन व ट्रस्ट के आर्गेनाइजिंग सचिव आज्ञापाल चड्ढा ने आई हुई संगतों का स्वागत किया। चड्ढा बिरादरी के प्रधान पंकज चड्ढा ने सभा की समस्त गतिविधियों बारे जानकारी दी। 

मंच का संचालन करते हुए सी. उपचेयरमैन सतनाम बिट्टा ने कहा कि बड़े भाग्य से ही धर्म व समाज के प्रति अच्छा दायित्व निभाने का मौका मिलता है। उन्होंने जहां आज्ञापाल चड्ढा परिवार द्वारा बाबा जी के दरबार में निभाई जा रही सेवाओं की सराहना की वहीं यह भी बताया गया कि हमारी संस्था को पंजाब केसरी परिवार द्वारा दिया जा रहा सहयोग अविस्मरणीय है। विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि बाबा जी का यह पावन द्वार मनोकामना पूर्ण करने वाला द्वार है। डिप्टी मेयर हरसिमरन जीत सिंह बंटी ने कहा कि बाबा जी का यह ऐतिहासिक मेला सर्वधर्म आस्था का मेला है। उन्होंने आयोजकों को उक्त पावन पर्व की बधाई भी दी। समाज सेवक विनोद शूर ने बताया कि कर्म ही धर्म है, जब तक हम अपने कर्म शुद्ध नहीं करते, तब तक धर्म की राह पर चलना संभव नहीं। 

इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर श्री विजय चोपड़ा जी उपस्थित थे, जिनका आयोजकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्षद जगदीश राज समराय, पूर्व पार्षद सुदेश विज (कांग्रेसी नेता), दिनेश ढल्ल, बॉबी ढल्ल, पार्षद पति सलिल बाहरी, काकू आहलुवालिया, राणा वधवा (पूर्व चेयरमैन मंडी एसो.), हरजिन्द्र सिंह लाडा, मनजिन्द्र सिंह जौहल, मेजर सिंह, बलवीर चंद्र, शेर सिंह शेरा, हर्ष सोंधी, अशोक गुप्ता आदि और भी अनेकों धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक लोग उपस्थित थे।

डायरैक्टर दविन्द्र सिंह गिंदा के निर्देशन में कलाकारों ने भगवान शिव-पार्वती नृत्य, श्री राधाकृष्ण नृत्य आदि और भी अनेकों धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके वातावरण को आस्थामय बना डाला। इस दौरान 500 के करीब धर्म व समाज कार्यों में अग्रणी गण्यमान्यों को बाबा जी की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं पर 21 विशिष्ट धर्म, देश व समाज के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों को श्री सिद्ध बाबा सोढल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News