आतंकियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत: बिपिन रावत

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हमारे सैनिकों के खिलाफ आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही बर्बरता को लेकर सुना प्रमुख बिपिन रावत ने रोष जताया है। उन्होंने सोमवार को पाकिस्तान से दो टूक कहा कि आतंकियों के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। 
PunjabKesari
ISI पर पाक सरकार का नियंत्रण जरूरी
सेना प्रमुख ने कहा कि सेना और ISI पर पाक सरकार का नियंत्रण जरूरी है, इसके बीना सीमा पर शांति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पाक सेना के कब्जे तक सरहद में शांति नहीं है। पुलिस को निशाना बनाना आतंकियों की कुंठा है। बता दें कि बिपिन रावत ने रविवार को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कहा था कि इसे सरप्राइज ही रहने दो।

PunjabKesari
भारत-पाक वार्ता रद्द के फैसले को बताया सही 
सेना प्रमुख से जब दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हमेशा सरप्राइज की तरह ही होती है और इसे वैसा ही रहने देना चाहिए। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द होने पर कहा था कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ संभव नहीं है। रावत ने कहा कि सरकार की नीति स्पष्ट है। पाकिस्तान को अपने कार्यों से साबित करना होगा कि वह आतंक को बढ़ावा नहीं दे रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News