Kundli Tv- पितृपक्ष के इस उपाय से दूर हो जाएगा पागलपन

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:31 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
सोमवार दिनांक 24.09.18 को भाद्रपद पूर्णिमा पर पितृपक्ष शुरू हो रहा है। पूर्वजों के प्रति प्रेम व श्रद्धा से किया जाने वाला कार्म श्राद्ध कर्म कहलाता है। शास्त्रों ने श्राद्ध को पितृकर्म यानी पितृ यज्ञ अर्थात पितृ पूजा कहा है। ऋषि पुलस्त्य के मतानुसार जिस कर्म में दूध, गौघृत व शहद सहित सात्विक पकवान श्रद्धा पूर्वक पितृ के निमित कौए, गाय व ब्राह्मण को दिए जाएं वही श्राद्ध है। हिंदु धर्म में पितृ ऋण से मुक्त होने के लिए परिवार के मृतकों के निमित श्राद्ध करना अनिवार्य है। भाद्रपद पूर्णिमा से अश्विन अमावस्या तक 16 दिन श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। सोमवार दिनांक 24.09.18 को पूर्णिमा श्राद्ध मनाया जाएगा। शास्त्रनुसार श्राद्ध कर्म दोपहर में किए जाते हैं व इसके लिए तीन मुहूर्त श्रेष्ठ हैं। पहला कुतुप, दूसरा रौहिण व तीसरा अपराह्न काल। यह श्राद्ध प्रोष्ठपदी कहलाता है। ये उन पूर्वजों के लिए किया जाता है जिनकी मृत्यु पूर्णिमा पर हुई हो परंतु पूर्णिमा के दिन घृत का दान व उपयोग मना है। पूर्णिमा श्राद्ध करने से सर्व इच्छाएं पूर्ण होती हैं, मनोरोग दूर होते हैं व सांसारिक सुख प्राप्त होते हैं।
PunjabKesari
पूर्णिमा श्राद्ध विधि: घर की दक्षिण दिशा में दक्षिणमुखी होकर सफ़ेद कपड़ा बिछाकर पितृ यंत्र व पितृओं के चित्र स्थापित करें। जनेऊ (यज्ञोपवित) दाहिने कंधे से लेकर बाई तरफ करें। तिल के तेल का दीपक करें, सफ़ेद चंदन चढ़ाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, चंदन से धूप करें व गोबर के प्रज्वलित कंडे बर्तन में रखकर खीर से तीन आहुति दें और भगवान सत्यनारायण का स्मरण करते हुए तुलसी पत्र चढ़ाएं व पितृ के निमित इस मंत्र का जाप करें। इसके बाद खीर में से सबसे पहले गाय, फिर काले कुत्ते और अंत में कौए के लिए ग्रास अलग से निकालकर उन्हें खिलाएं। इसके बाद ब्राह्मण भोजन करवाकर यथा योग्य दक्षिणा दें।

स्पेशल मंत्र: ॐ सत्यनारायणाय नमः॥
PunjabKesari
पूर्णिमा श्राद्ध मुहूर्त
सर्वोत्तम कुतुप मुहूर्त:
दिन 11:48 से दिन 12:36 तक। 
श्रेष्ठ रौहिण मुहूर्त: दिन 12:36 से दिन 13:24 तक।
साध्य अपराह्न मुहूर्त: दिन 13:24 से शाम 15:48 तक। 
PunjabKesari
स्पेशल टोटके:
मनोरोग से मुक्ति के लिए:
दूध में अपनी छाया देख कर पितृओं पर चढ़ाकर किसी कुत्ते को पिलाएं।

सांसारिक सुखों की प्राप्ति के लिए: पितृओ पर सफ़ेद साड़ी चढ़ाकर किसी विधवा को दान करें।

सर्व इच्छाओं की पूर्ति के लिए: पितृओं पर 16 सफ़ेद फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए:
लक्ष्मी नारायण मंदिर में दूध चढ़ाएं। 

गुडलक के लिए: शिवलिंग पर पर चढ़ा सफ़ेद फूल जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: पीपल के पत्ते पर पेड़ा रखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।  
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: बेलपत्र पर चंदन लगाकर सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़ी खीर किसी गरीब मजदूर को दान करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: टेक्स्टबुक पर चंदन से "ज्ञान" लिखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़ा तुलसी पत्र वर्कप्लेस पर रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: पूजा घर में बैठकर सत्यनारायण की कथा करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: शिवलिंग पर 1 सफ़ेद व 1 लाल फूल चढ़ाएं। 
PunjabKesari
मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति शिवालय में चावल दान करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@

ज्यादा पैसा पाने के लिए अपनाएं ये टोटका (देखें Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News