रोहित ने पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर एक और बड़ी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया जिसने खेल के हर विभाग में जीत का जज्बा दिखाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 237 रन बनाये थे। भारत ने 39.3 ओवर में एक विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

PunjabKesari

भारत की तरफ से रोहित (नाबाद 111) और मैन आॅफ द मैच शिखर धवन (114) ने पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकाॅर्ड साझेदारी की। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम लड़कों से इस तरह का प्रदर्शन चाहते थे। परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी और इनमें खेलना आसान नहीं है। हम सभी ने जीत का जज्बा दिखाया। हमने इस पर बात की थी कि जो पिछला प्रदर्शन है वह बीती बात है और हमें आज नए सिरे से अच्छा खेल दिखाना होगा और हमने ऐसा किया।’’

PunjabKesari

धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद में रोहित ने कहा, ‘‘धवन के साथ पारी का आगाज करते हुए मुझे उससे बात करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। हम दोनों कई पारियां साथ में खेल चुके हैं और एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं। हम जानते हैं कि पहले दस ओवर कितने महत्वपूर्ण है। अगर हम इन दस ओवरों में अच्छा करते हैं तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News