कल ही बहराइच से रिहा हुए डॉ. कफील खान फिर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 09:49 AM (IST)

गोरखपुर: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल में बच्चों की मौत के मामले में निलंबित डॉ. कफील और उनके भाई को धोखाधड़ी के 9 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉ. कफील को एक दिन पहले ही बहराइच के अस्पताल में अव्यवस्था फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

शहर के राजघाट थाने में मुजफ्फर आलम नामक व्यक्ति ने वर्ष 2009 में डॉक्टर कफील और उनके भाई अदील अहमद खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने दोनों पर 82 लाख रुपए का लेन-देन करने के लिए बैंक में खाता खुलवाने के मकसद से उसकी फोटो तथा पहचान पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। 

गौरतलब है कि कफील पिछले साल अगस्त में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर बड़ी संख्या में मरीज बच्चों की मौत के मामले में अभियुक्त बनाए गए 9 लोगों में शामिल हैं। उन्हें इसी मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। इस साल अप्रैल में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static