धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबी को लेकर लंबी में रैली करेगी कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:44 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गृह क्षेत्र लंबी में पड़ते किलियांवाली में 7 अक्तूबर को कांग्रेस रैली का ऐलान कर दिया। यह रैली पूर्व बादल सरकार के कार्यकाल में धार्मिक ग्रंथों की हुई बेअदबी की घटनाओं को लेकर की जा रही है। किलियांवाला का दौरा कांग्रेस के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया जिसमें वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़, जेल मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, कांग्रेसी विधायक राजा वडिंग तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कैप्टन संदीप संधू शामिल थे। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि जिला परिषद चुनाव सम्पन्न होने के बाद वह बादल के विधानसभा हलकों में रैली करेंगे जिसकी तारीख का औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया। 

मुख्यमंत्री के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के बाद बादलों द्वारा राज्य में साम्प्रदायिक असंतोष की भावना जानबूझ कर पैदा करने के किए जा रहे प्रयासों का गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह ने बादल को उनके गृह क्षेत्र में घेरने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बादल का झूठ बोलकर साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने तथा धर्म का सहारा लेने की पुरानी आदत है। जिला परिषद चुनावों में बादलों ने झूठ बोलने की कोशिश पुन: की थी परन्तु जनता ने उसे ठुकरा दिया। अब वह अकाली लीडरशिप को उनके क्षेत्र में जाकर बेनकाब करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News