चंडीगढ़ एयरपोर्ट: अक्तूबर से बड़े एयरक्राफ्ट भी हो सकेंगे ऑप्रेट

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 08:25 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अब बड़ा जहाज बोइंग-एयरबस भी संचालित हो सकेगा। एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1 अक्तूबर से 8200 फीट हो जाएगी। ऐसे में इंटरनैशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन करने वाली एयरलाइंस कंपनियां बड़े एयरक्राफ्ट इस्तेमाल कर सकेंगी। एयरफोर्स की ओर से 8200 फीट रनवे का काम पूरा हो गया है लेकिन अभी मार्किंग का काम चल रहा है। अनुमान है कि 30 सितम्बर तक काम पूरा हो जाएगा लेकिन नगर निगम की ओर से ड्रेनेज पाइपलाइन का काम अभी शुरू नहीं हो सका है। एयरपोर्ट परिसर में बारिश का पानी जमा हो रहा है। 

इंटरनैशनल एयरपोर्ट का रनवे 12,500 फीट बनाना है। यह काम एयरफोर्स को सौंपा गया है। मई में 7200 फीट का रनवे तैयार हो गया था। जानकारी के अनुसार एयरफोर्स ने अब 8200 फीट का रनवे तैयार कर दिया है। इसे 1 अक्तूबर को अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा। बचे हुए रनवे का निर्माण जनवरी, 2019 तक पूरा हो जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि दिल्ली, मुंबई के बाद यह देश का तीसरा एयरपोर्ट है, जो हाईटैक टैक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है। इसका डिजाइन आई.आई.टी. रुड़की ने तैयार किया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News