दो धड़ों के हुए विवाद के दौरान लोगों ने थाने के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 12:13 AM (IST)

जालंधर (प्रेमी): स्थानीय थाना मकसूदां के अधीन आते गांव नुसी में दो धड़ों के बीच हुए विवाद के दौरान लोगों ने थाने के आगे धरना प्रदर्शन किया। पीड़ित महिला रानो पत्नी स्व. रविन्दरपाल निवासी नुस्सी ने आरोप लगाए कि दो दिन पहले उन पर हुए हमले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। जिस करके उन्होंने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। रानो ने बताया कि दो दिन पहले जब वह अपनी बहू सहित ब्लाक समिति की वोटें डालने जा रही थी, तो उनके पड़ोसी भिन्दा और कांता नाम के व्यक्ति ने मजाक किया परन्तु वह अनदेखा करके वोट डालने चली गई और जब वह वापस आई तो फिर दोबारा उन्होंने उनको भद्दी शब्दावली बोलनी शुरू कर दी। जिस दौरान वह चुपचाप अपने घर चलीं गई परन्तु अगले दिन जब वह अपने पुत्र दीपक के साथ किसी रिश्तेदार की तरफ जा रहे थे तो रास्ते पर भिन्दा और कांता के साथ जब उन्होंने बातचीत करनी चाही तो उन दोनों व्यक्तियों ने उसे मोटरसाइकिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया।

इसके उपरांत उन्होंने कुछ और व्यक्तियों को फोन करके वहां बुला लिया। पीड़ित औरत का कहना है कि वह अपने घर अंदर चले गए थे तो भिन्दा और कांता के साथ आए और नौजवानों ने दीवार पार कर  उनका मुख्य दरवाजा खोल लिया और अंदर घुसकर उन पर हमला कर दिया। जिस दौरान उनका छोटा पुत्र सुखविन्दर पाल गंभीर रूप में जख्मी हो गया। जिसको इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया था,परन्तु सिविल अस्पताल में सन्तोषजनक इलाज न होने पर, उसे निजी अस्पताल में दाखि़ल करवाया गया है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News