महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बोले- भगवान गणेश को नहीं डीजे की जरूरत

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणेश महोत्सव के दौरान डीजे और डोल्बी साउंड पर रोक के निर्णय को सही ठहराते हुए रविवार को कहा कि भगवान गणेश को ऐसे उच्च प्रौद्योगिकी वाले उपकरणों की जरूरत नहीं है। डीजे और डोल्बी ध्वनि प्रणालियों पर सरकार के रोक से कुछ गणेश मंडलों में रोष उत्पन्न हुआ है। लेकिन बंबई हाईकोर्ट ने इस सप्ताह शुरू में इस रोक को बरकरार रखा था।

फडणवीस ने मुख्यमंत्री आवास वर्षा में स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन के बाद कहा कि भगवान को डीजे और डोल्बी की जरूरत नहीं है। यह हमारे उत्साह के लिए हमारी जरूरत बन गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पारंपरिक संगीत यंत्र अधिक आनंदायक होते हैं। अधिक तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण होता है। मेरा मानना है कि धूमधाम कम नहीं होनी चाहिए, लेकिन हमें पर्यावरण और परंपराओं के बारे में भी सोचना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News