बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों की फसल चादर की तरह बिछी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 11:13 PM (IST)

सुलतानपुर लोधी, ( सुरिन्दर सिंह सोढी): पिछले 30 घंटों से इस इलाकों में रुक रुक कर हो रही भारी बेमौसमी बारिश और तेज हवाओं के साथ किसानों की धान की फसल को भारी नुक्सान हुआ पहुंचा है। जिस कारण किसानों की मेहनत पानी में बहती नजऱ आ रही है।

बारिश और तेज हवाओं के कारण किसानों की धान की फसल चादर की तरह बिछ गई है। कई किसानों की पक्की हुई धान की फसल खेतों में बारिश में डूबने कारण खराब हो गई है।

उधर, बारिश के कारण सब्जियों और पशु चारे, मक्का आदि की फसल को भारी नुक्सान हुआ है।  किसानों का कहना है कि ज़्यादातर धान की फसल पकने को तैयार है या फिर मुंजरें में दाना पड़ चुका है, जिसको बारिश के साथ भारी नुक्सान होने का डर है और जो फ़सल तेज आंधी के साथ जमीन पर बिछ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News