गिरि नदी में बहा पूर्व उपप्रधान, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 08:32 PM (IST)

पांवटा साहिब: गिरि नदी में बहे पूर्व उपप्रधान का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने बांगरण से लेकर चांदनी तक नदी में सर्च ऑप्रेशन छेड़ा हुआ है। बता दें कि शनिवार को बनेहत हल्दवाड़ी पंचायत के पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र सिंह एक शादी समारोह में चांदनी आया हुआ था। जब शाम के समय वह अपने घर ठाकर गुवाना जा रहा था तो अचानक गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिस कारण वह पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने नदी में व्यक्ति की तलाश की लेकिन जब कोई पता नहीं लग पाया तो इसकी सूचना राजबन पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सर्च ऑप्रेशन शुरू किया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

रविवार को भी पुलिस टीम व ग्रामीणों ने पूरे दिन नदी में व्यक्ति की तलाश की लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया। उधर, पांवटा साहिब के डी.एस.पी. प्रमोद चौहान ने बताया कि गिरि नदी में एक व्यक्ति बह गया है। पुलिस टीम ने पांवटा साहिब से चांदनी तक व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑप्रेशन छेड़ा हुआ है लेकिन अभी तक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News