परिवहन निगम की बस में टपका पानी, यात्रियों ने तान लिए छाते

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 08:15 PM (IST)

गरली: इन दिनों जहां बरसाती मौसम ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है तो वहीं हिमाचल पथ परिवहन निगम भी अपनी सुविधाएं देने के लिए अब पीछे नहीं है और बाकायदा अपने लंबे रूट की बसों की छतों पर ड्रिपिंग सिस्टम लगा रखा है, जिसका ताजा उदाहरण रविवार सुबह लुधियाना से धर्मशाला रूट पर निकली धर्मशाला डिपो की सरकारी बस में देखने को मिला, जिसमें लंबा सफ र तय कर रही कुछ यात्रियों ने बारिश से बचाव हेतु बस में ही छाते तान लिए।

उक्त वाकया ढलियारा का है, जब करीब साढ़े 10 बजे यह बस चाय-पान के लिए यहां रुकी तो बस में सफ र कर रहे कुछेक यात्री प्रदेश परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को कोसते हुए नजर आए। इनका कहना था कि बेशक प्रदेश परिवहन विभाग बस में सफ र कर रहे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के दावे करता हो लेकिन इस तरह की बसों को देखकर शायद ही दोबारा इनमें कोई सफ र करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News