हांगकांग-चीन के बीच हाईस्पीड रेल लिंक शुरू, बीजिंग पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 9 घंटे

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 06:29 PM (IST)

हांगकांगः आलोचकों के डर और आशंकाओं के बीच हांगकांग और चीन के बीच नई हाईस्पीड रेल लिंक सेवा रविवार को शुरू हो गई। इससे हांगकांग से बीजिंग पहुंचने में 24 घंटे के बजाय अब सिर्फ 9 घंटे लगेंगे। इस परियोजना के आलोचकों का मानना है कि अरबों रुपए की लागत से बने इस रेल लिंक के साथ ही शहर का एक हिस्सा बीजिंग के अधिकार क्षेत्र में चला गया है। इस ट्रेन सेवा के लिए पहली बार अर्ध स्वायत्त हांगकांग के कोवलून रेलवे स्टेशन पर चीनी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

रविवार को सैकड़ों यात्री चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन जाने के लिए कोवलून स्टेशन पर इकट्ठा हुए। हालांकि, हांगकांग प्रशासन ने उद्घाटन समारोह शनिवार रात ही गुपचुप तरीके से कर दिया। 39 वर्षीय एक यात्री चैन ने कहा, "मैं चीनी सुरक्षा बलों की तैनाती से परेशान नहीं हूं। संयुक्त सुरक्षा चौकी होने से चीन जाने वाले यात्रियों की जांच तेजी से होगी और सुरक्षा मंजूरी जल्दी मिलेगी।" हांगकांग के संविधान के तहत उसका अपना कानूनी तंत्र है। चीन के नागरिकों की तुलना में उसके नागरिकों के पास ज्यादा अधिकार हैं। वर्ष 1997 में ब्रिटेन ने एक संधि के तहत हांगकांग चीन को सौंप दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News