ईरान में अस्थिरता पैदा करना चाहता है अमरीका: रूहानी

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 05:50 PM (IST)

दुबईः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमरीका पर ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले  रूहानी ने कहा कि अमेरिका ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा फैलाना चाहता है।  ईरानी राष्ट्रपति ने अमरीका समर्थित खाड़ी के अरब देशों पर ईरान में सरकार विरोधी गुटों को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया है। 

रूहानी का यह बयान ईरान की प्रतिष्ठित रिवोल्यूशनरी गाड्र्स सेना पर हुए हमले के बाद आया है। इससे पहले ईरान के पश्चिमोत्तर अहवाज शहर में सेना की परेड के दौरान शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में रिवोल्यूशनरी गाड्र्स के जवानों समेत 24 लोगों की मौत हो गयी। मारे गए लोगों में परेड देखने आए बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।   
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News