फोलगत के लोग भारी-भरकम पेयजल बिल से परेशान

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 05:03 PM (IST)

चम्बा : फोलगत गांव के लोग पहले ही मटमैला पानी पीने से परेशान हैं, वहीं अब विभाग ने उक्त गांव के लोगों को भारी-भरकम पानी के बिल थमा कर उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है। ऐसे में विभाग से मांग की जाती है कि वह इस पूरे मामले की जांच करे और जो गांव विभाग की इस कार्यशैली से परेशान हैं, उनकी समस्या का शीघ्र निवारण किया जाए। भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह किश्तवाडिय़ा ने जारी  बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरोल, भद्रम व फोलगत की पेयजल व्यवस्था को बनाए रखने का जिम्मा है, वे इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि लोगों द्वारा बार-बार गुहार लगाए जाने पर भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है।

किश्तवाडिय़ा ने कहा कि जब भी बारिश होती है तो उक्त गांवों के लोगों को मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों को साफ पानी की सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में भी जल्द प्रभावी कदम उठाए तो साथ ही लोगों को मांग के अनुरूप पेयजल की सुविधा मुहैया करवाने की व्यवस्था करे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News