शिवराज ने आयुष्मान योजना के लिए कुछ इस तरह किया PM मोदी का धन्यावाद

9/23/2018 4:40:04 PM

भोपाल :  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विधानसभा ऑडिटोरियम में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिवराज ने आयुष्मान भारत को क्रांतिकारी योजना बताते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। इसके माध्यम से देश की बड़ी आबादी को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इस अवसर पर शिवराज ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार भी प्रकट किया और कहा कि आज पीएम को धन्यवाद देने का दिन है। 

PunjabKesariशिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा भवन में आयुष्मान मध्य प्रदेश 'निरामयम' योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह योजना लोगों को अधिकार देने की योजना है। सबको इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि आज पीएम को धन्यवाद देने का दिन है क्योंकि यह क्रांतिकारी योजना है, जिसमें सरकार गरीबों के दुख दर्द को दूर करने का प्रयास सरकार कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News