यहां बीच शिक्षा सत्र में अध्यापक का तबादला हरगिज मंजूर नहीं

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 04:21 PM (IST)

 

चम्बा : चालू शिक्षा सत्र के बीच स्कूल में तैनात अध्यापक का तबादला कर सरकार इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह बात शनिवार को राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लुड्डू की स्कूल प्रबंधन समिति की आयोजित हुई बैठक में भाग लेते हुए समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कही उन्होंने कहा कि उक्त अध्यापक के तबादले को रोकने के लिए प्रशासन, शिक्षा विभाग व सरकार से मांग की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सविता देवी ने की तो वहीं पंचायत प्रधान तिलक राणा भी इसमें शामिल रहे। बैठक में इस बात पर रोष जताया गया कि जो अध्यापक बच्चों को पूरी मेहनत के साथ शिक्षा दे रहा है उसे यहां से बदलकर दूसरे स्कूल में लगाना ठीक नहीं है। 

उन्होंने कहा कि चंद माह के बाद बच्चों की वाॢषक परीक्षाएं होने वाली हैं, ऐसे में स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात राकेश कुमार को बदलना किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार के इन तबादला आदेशों के खिलाफ सोमवार को स्कूल प्रबंधन समिति प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चम्बा के कार्यालय में जाकर अपना रोष पत्र सौंपेगी और इस तबादला आदेश को रद्द करने की मांग की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News